Thursday, December 19th, 2024

मुस्लमान 14 जून को देखें ईद का चांद : शाही इमाम पंजाब

लुधियाना| आज यहां पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना हबीब-उर-रहमान सानी लुधियानवी ने पंजाब भर के मुसलमानों से अपील की है कि 14 जून को हर मुसलमान ईद-उल-फितर का चांद जरूर देखे। शाही इमाम ने कहा कि अगर किसी भी मुसलमान को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ जाता है तो वह तुरन्त जामा मस्जिद लुधियाना के इस फोन नं. 0161-2722282 पर सम्पर्क करें ताकि ईद-उल-फितर के चांद का ऐलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर 14 जून को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ जाता है तो 15 जून दिन शुक्रवार को ईद-उल-फितर का पवित्र त्यौहार मनाया जायेगा। अगर 14 जून को चांद नजर नहीं आता है तो 16 जून दिन शनिवार को ईद-उल-फितर का पवित्र त्यौहार मनाया जायेगा। इस मौके पर शाही इमाम ने बताया कि जामा मस्जिद लुधियाना में ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 9.30 बजे अदा की जाएगी।

Leave a Reply