साकेत कोर्ट ने बलात्कार के आरोपों से घिरे दाती महाराज के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया है. दरअसल जब से दाती महाराज पर उन्हीं की एक शिष्या ने बलात्कार की FIR दर्ज कराई है, तब से वह पुलिस से भागा फिर रहा है.
साकेत कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सर्च वारंट जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज के आश्रम की तलाशी भी ले ली है.
दाती महाराज मीडिया को तो इंटरव्यू दे रहा है लेकिन पुलिस के सामने बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगने के बाद भी पेश नहीं हुआ है. सर्च वारंट जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस की कोशिश होगी इस मामले से जुड़े कुछ और सबूत जुटा लिए जाएं.
दाती महाराज पर हफ्ते भर पहले ही उन्ही की एक शिष्य ने 2 दिन पहले ही बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है.
सर्च वारंट के जारी होने के अगले कुछ घंटों के बाद दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में सबूत तलाशने के लिए उसके आश्रम पर छापा डाला.
दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी कि वह आश्रम और आश्रम से जुड़े लोगों से पूछताछ करना चाहती है. लिहाजा दाती महाराज और आश्रम के खिलाफ सर्च वारंट जारी किए जाए.
दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में रविवार को दाती महाराज पर धारा 376,377, 354 और 34 के तहत दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान भी कोर्ट में दर्ज करा दिए हैं.
बाबा के आश्रम पर क्राइम ब्रांच का सर्च ऑपरेशन
क्राइम ब्रांच की टीम रेप पीड़िता के साथ छतरपुर के बाबा के इस आश्रम में एक खास मकसद से पहुंची. पुलिस को यहां दाती महाराज तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने पीड़िता के साथ करीब 2 घंटे तक पूरे आश्रम का मैप बनाया. आश्रम में कितने सेवादार हैं, कितने अंदर-बाहर आने-जाने के दरवाजे हैं, CCTV कैमरे कहां-कहां लगे हैं, इसकी जांच की गई.
साथ ही साथ पीड़िता ने बताया था कि आश्रम में एक गुफा भी बनी हुई है. क्राइम ब्रांच को अंदर कोई गुफा तो नहीं हां, एक होल जैसी चीज जरूर मिली है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि दाती महाराज ने इसी आश्रम में करीब 2 साल पहले हैवानियत का खेल खेला था. पुलिस बाकायदा इस आश्रम में सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. क्राइम ब्रांच ने उन तमाम जगहों को पहचानने की कोशिश की जहां पीड़िता को तमाम तरीके की यातनाएं दी गई थीं.
कोर्ट से वारंट लेने के बाद क्राइम ब्रांच आश्रम में करीब शाम सवा सात बजे पहुंची. आश्रम के अंदर करीब 2 घंटे तक पीड़ित के साथ क्राइम ब्रांच ने जांच की. पीड़िता का फिर से बयान दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि दाती महारज के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने पहले ही लुक आउट नोटिस जरी कर रखा है, ताकि वह देश से बहार न जा सके. साथ ही साथ अब क्राइम ब्रांच दाती महाराज से पूछताछ की तयारी कर रही है. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, आने वाले दिनों में दाती महारज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.