Thursday, November 21st, 2024

सप्ताह में दो दिन अगरबत्ती जलाने की है मनाही

हिंदू धर्म में भगवान की पूजा करते समय सुगंधित अगरबत्ती और अगरबत्ती जलाने की परंपरा है

अगरबत्ती जलाने के फायदे अगरबत्ती जलाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती और माहौल सकारात्मक बना रहता है

दो दिन न जलाएं दो दिन ऐसे होते हैं जब घर में अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए। खास बात यह है कि बांस का इस्तेमाल अगरबत्ती बनाने में किया जाता है।

रविवार के दिन बांस जलाना शास्त्रों में वर्जित है। बांस का इस्तेमाल अगरबत्ती बनाने में किया जाता है। इससे आपको आर्थिक हानि हो सकती है।

मंगलवार के दिन अगरबत्ती जलाना भी मंगलवार के दिन वर्जित माना गया है। इससे घर में दरिद्रता आती है और परिवार के सदस्यों के बीच तनाव रहता है

पितृ दोष शास्त्र के अनुसार मंगलवार और रविवार को बांस जलाने से संतान की हानि होती है।