Site icon Bless TV

यह है गणेश जी का सबसे मंगलकारी स्वरूप …

गणेश जी के मुख्य रूप से आठ स्वरुप माने जाते हैं. इन स्वरूपों में जीवन की हर समस्या का समाधान मौजूद रहता है. अष्टविनायक स्वरुप में “सिद्धि विनायक” सबसे ज्यादा मंगलकारी माने जाते हैं. सिद्धटेक नामक पर्वत पर इनका प्राकट्य होने के कारण इनको सिद्धि विनायक कहा जाता है. यह भी माना जाता है कि इनकी सूंढ़ सिद्दि की ओर है, अतः ये सिद्धि विनायक हैं. मात्र सिद्धि विनायक की उपासना से हर संकट और बाधा को नष्ट किया जा सकता है.

क्या है इनका पौराणिक इतिहास और कैसा है भगवान सिद्धि विनायक का स्वरुप ?

सिद्धि विनायक की उपासना से क्या क्या फल प्राप्त होते हैं ?

सिद्धि विनायक की नियमित रूप से पूजा करने से घर में सुख सम्पन्नता बनी रहती है.

कैसे करें सिद्धि विनायक की उपासना ?

सिद्धि विनायक के समक्ष किन विशेष मन्त्रों का जाप करना लाभकारी होगा ?

 “ॐ सिद्धिविनायक नमो नमः”

“ॐ नमो सिद्धिविनायक सर्वकार्यकत्रयी सर्वविघ्नप्रशामण्य सर्वराज्यवश्याकारण्य सर्वज्ञानसर्व स्त्रीपुरुषाकारषण्य”

Exit mobile version