Thursday, December 19th, 2024

माँ चिंतपुर्णी धाम में लगी सावन मेले की धूम

ऊना | देव भूमि हिमाचल प्रदेश में सावन के पवित्र माह में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. ऊना में स्थित माँ चिंतपूर्णी देवी जी के सावन मेलों के उपलक्ष्य में लाखों की गिनती में श्रद्धालूयों ने अपनी हाजिरी लगवाई व नतमस्तक हुए.

पावन धाम को जाती सडकों को संगत द्वारा श्रद्धापूर्वक सजाया गया. रास्ते में विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर भंडारा लगाया गया. दूर दूर से आए श्रद्धालूयों के लिए मन्दिर प्रबंधकों व सरकार द्वारा लगभग सभी सुविधाएँ दी गई.

इस मौके श्रद्धालूयों ने खुद को खुशनसीब बताया कि उन्हें माँ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मान्यता है कि सावन के माह में माँ के मेलों में नतमस्तक होने आये श्रद्धालूयों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

Leave a Reply