Thursday, December 19th, 2024

अगर आप अपने छोटों को जन्माष्टमी पर कृष्ण का रूप देना चाहते हैं, तो आजमाएं ये टिप्स

जन्माष्टमी 2022: जन्माष्टमी का पर्व देश ही नहीं विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान कई बच्चों को राधा-कृष्ण का रूप दिया जाता है। सभी बच्चों को भगवान कृष्ण की तरह आकर्षक बनाना आसान नहीं है। ऐसे में अगर आप भी बच्चों को जन्माष्टमी पर कान्हा लुक देना चाहते हैं तो कुछ तरीकों की मदद से बच्चों को आसानी से तैयार कर सकते हैं.

वैसे तो बच्चों की मासूमियत लोगों का दिल जीतने के लिए काफी होती है, लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों को कान्हा बनाना बहुत मुश्किल काम होता है. ऐसे में बच्चों को तैयार करते वक्त कान्हा के मेकअप में जरा सी भी गलती बच्चों के लुक को पीला कर सकती है. तो आइए जानें बच्चों को कान्हा लुक देने के कुछ आसान टिप्स।

पोशाक का चुनाव
बच्चों को कान्हा बनाने के लिए पीतांबर यानी पीले कपड़े चुनना सबसे अच्छा है। ऐसे में आप पीले रंग की धोती और कुर्ता बॉयज पहन सकती हैं। वहीं, पीतांबर से आप हरे, नीले और लाल जैसे चमकीले रंगों का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही बच्चों के पहनने के लिए कॉटन या सॉफ्ट फैब्रिक के कपड़े चुनें, ताकि बच्चे कान्हा के लुक में कंफर्टेबल फील कर सकें।

सहायक उपकरण का चयन
परफेक्ट कान्हा लुक को कैरी करने के लिए ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज बहुत जरूरी है। इसके लिए ड्रेस के साथ चाइल्ड साइज टियारा लेना न भूलें। साथ ही ताज में लगे मोर पंख का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा बच्चों के लिए घुंघरू, कुंडल, मल जैसे जरूरी आभूषण खरीदें। यह भी याद रखें कि कान के तार चिपचिपे होने चाहिए। इसके अलावा, बच्चों के लिए सुंदर बांसुरी लेना न भूलें, क्योंकि बांसुरी के बिना बच्चों का श्रृंगार अधूरा लगेगा। साथ ही आप बच्चों को क्यूट लुक देने के लिए कॉटन ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं।

मेकअप पर ध्यान दें
ड्रेस और ज्वैलरी के बाद कान्हा के लुक के लिए मेकअप फिनिशिंग टच होना चाहिए। ऐसे में सबसे पहले बच्चों के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव बहुत सोच-समझकर करें। साइड इफेक्ट फ्री मेकअप के लिए चेहरे पर बेबी मॉइस्चराइजर या लोशन लगाना न भूलें। फिर बच्चों के चेहरे पर हल्का फाउंडेशन, गालों पर ब्लशर और आंखों के मेकअप में काजल का इस्तेमाल करें। अब कुमकुम और चंदन का लेप बच्चों की भौंहों पर लगाएं।