Site icon Bless TV

हनुमान जयंती के मौके पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, दूर होगी नकारात्मकता

16 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस दिन बजरंगबली के भक्त विधिपूर्वक भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमानजी की पूजा, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ और व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इससे जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हनुमानजी की पूजा करने से व्यक्ति सभी प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है। वहीं हनुमानजी की पूजा करने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस शुभ अवसर पर भक्त हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए रामायण, रामचरित मानस, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक का पाठ करते हैं।

हनुमान जयंती के दिन बजरंग ली वास्तु उपय से प्रसन्न होते हैं और घर से नकारात्मकता को दूर करते हैं। वस्तु के अनुसार घर की संरचना, उसकी दिशा, घर का फर्नीचर, पेड़-पौधे बताते हैं कि घर किस ग्रह के प्रभाव में है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो लोगों को हर तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां जानिए कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप हनुमान जयंती के दिन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

हनुमान जयंती पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स

– हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भूखंड, घर या कार्यस्थल के दक्षिण-पश्चिम कोने में किसी पर्वत के हाथ में पकड़े हुए हनुमानजी का ध्वज फहराएं. दक्षिण-पश्चिम कोने में स्वामी नैरुति नाम का एक राक्षस है और राहु उसका स्वामी ग्रह है। तो इस राक्षस की गतिविधि को दूर करने के लिए हनुमानजी का झंडा बहुत उपयोगी साबित होता है।

– वास्तुशास्त्र के अनुसार हनुमान जयंती के दिन घर, दुकान और कारखाने के दक्षिण-पश्चिम कोने में हनुमानजी का पहाड़ उठाकर उनका चित्र लगाएं। ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होती है।

– वास्तु के अनुसार हनुमान जयंती के दिन नई जमीन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि भूखंड का दक्षिण-पश्चिम कोना सभी कोनों से ऊंचा हो।

– ऐसा माना जाता है कि दक्षिण-पश्चिम कोने के खुले हिस्से को पहाड़ की तरह बनवाना चाहिए ताकि यह कोना भारी हो जाए और उस जगह से सारी नकारात्मकता दूर हो जाए.

– वास्तु के अनुसार अनुपयोगी वस्तुओं को दक्षिण-पश्चिम कोने के खुले हिस्से में रखना चाहिए।

– कहा जाता है दक्षिण-पश्चिम कोने के खुले क्षेत्र में बड़े-बड़े पेड़ और झाड़ियां लगाने से जीवन से कष्ट दूर होते हैं.

– मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन दक्षिण-पश्चिम कोने के दोषों को दूर करने के लिए राहु यंत्र की स्थापना करनी चाहिए.

– वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि भूखंड का दक्षिण-पश्चिम कोना अधिक खुला हो तो एक और दीवार बनानी चाहिए और भूखंड को दो भागों में बांट देना चाहिए।

हनुमान जयंती पर घर में रखें हनुमानजी की ऐसी तस्वीर

– वास्तु के अनुसार हनुमान जयंती पर भगवान राम के चरणों में बैठे हनुमानजी की तस्वीर घर में लगानी चाहिए. यह परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और विश्वास को बढ़ावा देता है।

– हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर परिवार के सदस्यों में धार्मिक भावना बनाए रखने के लिए श्री राम की पूजा करते समय या श्री राम का जाप करते समय हनुमानजी की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.

– ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी का पहाड़ उठाकर चित्र लगाने से घर के सदस्यों को साहस और आत्मविश्वास मिलता है।

– जीवन में सफलता, उत्साह और उमंग पाने के लिए हवा में उड़ते हनुमानजी का चित्र लगाएं. यह भी कहा जाता है कि करियर में आगे बढ़ने के लिए इस छवि को घर में भी लगाना चाहिए।

– हनुमान जयंती पर घर की दक्षिण दिशा में लाल आसन में हनुमानजी का चित्र लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. उसके साथ घर में सुख-शांति बनी रहती है।

Exit mobile version