अमृतसर | शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार लहर के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी करेगी धर्म प्रचार। लखनऊ के आलमबाग इलाके में स्थित गुरुद्वारा में इसका आगाज 20 जून को किया जाएगा। कमेटी के उप सचिव बिजय सिंह ने प्रैस बयान में कहा कि इस दौरान एसजीपीसी के पदाधिकारी व ओहदेदारों के अलावा दिल्ली कमेटी के ओहदेदार भी शिरकत करेंगे। धर्म प्रचार मिशन में दो अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा प्रचारक और अन्य स्टाफ भी भेजा जाएगा, जो वहां सिख धर्म के प्रति लोगों में प्रचार करेगा।